डाबड़ो की ढाणी में रास्ते को लेकर विवाद गहराया

ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन ग्रामीणों ने रास्ता लेने की मांग की

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के निकटवर्ती उदावाला ग्राम पंचायत की डाबडो की ढाणी में आवागमन के रास्ते को लेकर ग्रामीणों व पंचायत प्रशासन में कई दिनों से विवाद चल रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया और मामले में कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार उदावाला पंचायत के डाबडो की ढाणी में करीब 100 लोग निवास करते हैं। इनके आवागमन का एकमात्र रास्ता गैर मुमकिन नला 3224/2 एवं 3224/3 से होकर गुजरता है। जहां पूर्वजों के समय से लोग आ जा रहे हैं लेकिन इस रास्ते को लेकर पिछले 7 वर्षों से विवाद चल रहा है। ग्रामीण यहां स्थाई रास्ता चाहते हैं, जबकि पंचायत प्रशासन इसे अतिक्रमण मानते हुए रास्ते को बंद करवाने के लिए पुलिस इमदाद मांग रही है। ग्रामीण मेघराज, जितेंद्र कुमार, लालचंद ने बताया कि इस रास्ते में ग्राम पंचायत उदावाला के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास अधिकारी चार दीवारी बनाकर रास्ता अवरुद्ध करवाने का षड्यंत्र किया।               

उन्होंने विद्यालय की पूर्व में बनी चारदीवारी को तुड़वाकर मनमर्जी से ढाणी के लोगो को विश्वास में लिए बिना नींव खोदकर पुराने रास्ते को बंद करने का प्रयास किया, जिसको लेकर ग्रामीण बद्री प्रसाद, जगदीश, मुरलीधर, बोदूराम, रामनिवास, रामकरण, श्यामलाल, कृष्ण, राकेश मुकेश, प्रदीप, जितेंद्र, महेंद्र, ओमप्रकाश लालचंद, सुरेंद्र, राहुल सहित कई लोगों ने विरोध किया। उन्होंने नीव खोदने के कार्य को बंद करवा दिया और मामले की शिकायत जिला कलेक्टर जयपुर में उपखंड अधिकारी शाहपुरा को कर एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मेघराज, रमेश, मुकेश कुमार, प्रदीप, महेंद्र, लालचंद्र, सुरेंद्र, राहुल सहित कई लोग मौजूद थे।

ग्रामीणों ने बताया कि यहां विवाद के चलते करीब 4 साल पूर्व भी ग्राम पंचायत ने विद्यालय की चारदीवारी से सटाकर करीब 300 मीटर लंबा एक रास्ता बनाया था और उसके दोनों तरफ तारबंदी करवाई थी। किंतु रास्ते की भूमि का समतलीकरण और चौड़ा नहीं करवाया गया। जिसके चलते यह रास्ता बेकार पड़ा है। ग्रामीण मेघराज ने बताया कि यहां जब-जब रास्ते का विवाद हुआ है तब तक एक नया रास्ता बना दिया गया। पूर्व में विद्यालय के खेल मैदान के बीच से रास्ता था। 4 साल पर विवाद होने पर चार दीवारी के पास तारबंदी से 300 मी लंबा रास्ता बनाया

पंचायत ने अतिक्रमण मानकर मांगी पुलिस इमदाद...

ग्राम पंचायत में ढाणी के लोगों के आवागमन के रास्ते को अतिक्रमण मानते हुए 9 मई को पुलिस थाना मनोहरपुर को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस इमदाद मांगी है। इधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा में खेल मैदान के विकास के लिए 46.50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके बाद से एक बार फिर रास्ते का विवाद गहरा गया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुरा की पूर्व में लाखों रुपए की लागत से बनी चार दीवारी का निर्माण किया हुआ था जिसको विद्यालय प्रधानाचार्य को बिना बताए मनमर्जी से पंचायत ने रास्ता बनाने के लिए तोड़ दिया और अब चार दीवारी तोड़कर एक और नया रास्ता बनाने की तैयारी की जा रही है। 

इनका कहना है...

विद्यालय के प्रधानाचार्य मुखराम चांदोलिया बताया कि जिस भूमि पर रास्ता बना हुआ वह नदी नाले की भूमि है। विद्यालय के नाम नहीं है जो चारदीवारी पूर्व में बनी हुई थी जिसको तोड़ा गया है वह उनकी अनुपस्थिति में बिना बताए तोड़ी गई है।