सोहेला जंगल में फिर लगी आग दमकलों से आग पर पाया काबू

www.daylife.page  

पीपलू/टोंक। सोहेला के जंगल में दूसरे दिन भी भीषण आग लग गई। सोहेला वन नाका प्रभारी मुकेश चौधरी ने बताया की रविवार दोपहर वन क्षेत्र के आडा पहाड़ क्षेत्र में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। वहीं सोमवार को भी कारोला क्षेत्र में आग लग गई जिसकी सूचना क्षेत्रीय वन अधिकारी को दीं गई जहां मौके पर गार्ड आशीष जाट, भंवरलाल, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी देवनारायण, राकेश मीणा  व ग्रामीणों की मदद से दो दमकलों से आग पर काबू पाया।