रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट व पार्सल कार्य डिजिटल प्रिंटर मशीन से शुरू

शाहपुरा, पावटा, विराटनगर, व कोटपुतली उपखंडों के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय डाक विभाग की तरफ से शाहपुरा उपखंड के अधीन आने वाले क्षेत्र कोटपूतली, विराटनगर तथा पावटा उपखंडों के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में रजिस्टर्ड पोस्ट, पार्सल तथा स्पीड पोस्ट बुकिंग का कार्य डिजिटल प्रिंटर मशीन से शुरू करवा दिया गया है। अभी तक यह सुविधा केवल कस्बों व बड़े शहरों तक ही सीमित थी। इस मौके पर सहायक अधीक्षक डाकघर  सुनील स्वामी ने कहा कि शाहपुरा उपखंड के अधीन आने वालें सभी ग्रामीण डाकघरों में अब ग्राहकों की डाक को देश - विदेशों  में भेजनें के लिए अपने नजदीकी ग्राम पंचायत स्थित शाखा डाकघरों में डिजिटल डिवाइस के माध्यम से बुक करवाया जा सकता है एवं इसे वितरण होने तक ऑनलाइन ट्रेकिंग भी किया जा सकता है।  डिजिटल डिवाइस के माध्यम से डाक जीवन बीमा सहित बचत बैंक की समस्त योजनाएं के खाते खोलने व घर बैठे भुगतान की सुविधा भी AEPS के माध्यम से  प्रदान की जा रही है।

डाक अधीक्षक शुभम् कमल शर्मा ने बताया कि शाहपुरा, कोटपूतली, प्रागपुरा-  पावटा व  विराट नगर में आधार बनाने की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस संदर्भ में शाहपुरा डाक उपखंड के सभी 97 शाखा डाकघरों में दिनांक 24 व 25 मई को एक विशेष अभियान चलाकर  विभिन्न बचत योजनाओं के खाते, डाक जीवन बीमा, आधार बनाने की सुविधा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के लाभ तथा डाक बुकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।