जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के टोल प्लाजा स्थित ऑक्सफोर्ड विद्यालय में रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जहा कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि शंकर लाल मित्तल, विशिष्ट अतिथि सुवालाल हलकारा, हंसराज पोषवाल. बलदेव मान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक बालकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगा रंग प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार गुर्जर ने विद्यालय का सत्र 2023-24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, साथ ही विद्यालय के निदेशक रामफूल यादव ने आगामी सत्र 2024-25 की कार्य योजना पर प्रकाश डाला।वही कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान बालकों को पुरुस्कृत किया गया साथ ही वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने पर विद्यालय के स्टाफ को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधालय के प्रधानाचार्य चतुर्भुज ब्रह्मभट्ट ने अतिथि परिचय एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हेमन्त शर्मा एवं डायरेक्टर शंकर लाल गुर्जर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।