लू ताप व गर्मी के कारण बीमार गाय का धर्मपाल यादव ने कराया इलाज

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गर्मी व लू के कारण इन दिनों गायों की हालात गंभीर हो रही है।दोपहर में तापमान 45 डिग्री तक पहुच गया है जिसके कारण तेज धूप में गाय बीमार हो रही है। खोरी नदी में बीमार गाय का सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव ने इलाज कराया।

शाहपुरा पशु चिकित्सालय की ओर से सभी चिकित्सालय व उपकेंद्रों को दिन रात क्षैत्र में आई बीमार पशुओं के इलाज के लिए उपस्थित रहने के निर्देश दे रखे हैं।खोरी ग्राम पंचायत के नदी में एक गाय बीमार होकर तडप रही थी जिसका सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव ने ब्लाँक वैटनरी हैल्थ आँफिस उपनिदेशक डाँ.सुनिल शर्मा को सूचना देकर मुख्यमंत्री पशु एम्बुलेंस बुलाकर डाँक्टर टीम से इलाज कराया।टीम डाँक्टरों ने बताया कि तेज धूप में पानी ना मिलने की वजह से गायों के जगह जगह बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है जिनका प्राथमिकता से इलाज किया जा रहा है।