www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए एयू बैंक द्वारा परिंडा लगाने का अभियान परमानंद धाम के महाराज श्री हरिओम दास जी के सानिध्य में शुरू हुआ।
महाराज श्री ने बताया कि मानव को इंसानियत के नाते सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते रहना चाहिए और एयू बैंक टीम द्वारा गांव के चौराहों , मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे लगाना बहुत उत्तम कार्य है।
इस दौरान एयू सीएसआर टीम के मनोज यादव ने बताया कि बैंक टीम द्वारा 60 पंचायतों में लगभग 2000 परिंडे लगाए जायेंगे, जिससे इस भीषण गर्मी में पक्षियों को भी पानी मिल सकेगा। इस दौरान रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान, जतिन जांगिड़, अध्यापक शिम्भू दयाल यादव,अनुज यादव , कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।