उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडी में कक्षा 12 कृषि संकाय मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का माला, साफा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ओम प्रकाश जाट, पूर्व प्रधानाचार्य रामकरण जाट, शिंभूदयाल जाट तथा अध्यक्षता मदन लाल रेगर प्रधानाचार्य ने की।

कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 100% रहा। कुल 20 विद्यार्थियों में से 16 प्रथम श्रेणी तथा 04 द्वितीय श्रेणी से पास हुए। 08 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा नंबर प्राप्त किये।

प्रथम स्थान पर सोनिया गुर्जर 88.20%, द्वितीय स्थान पर प्रियंका गुर्जर 85.60%,तृतीय स्थान पर हेमा गुर्जर 85.40% रहे। 

इस दौरान बोदीलाल जाट, श्रवण लाल गुर्जर देवीसहाय जाट रामकिशोर यादव पीटीआई ,राम गोपाल बुनकर , महेंद्र गुर्जर रामस्वरूप गुर्जर सहित अध्यापक और अभिभावक मौजूद रहे यह जानकारी मनीष हरितवाल ने दी।