टोंक के अवियाषं मीणा ने जीता गोल्ड मेडल

 

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टोंक। पुणे महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में टोंक टाईगर मार्षल आर्ट अकेडमी टोंक के अवियाषं मीणा ने एक गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नही पूरे राज्य का नाम रोषन किया है। वही एक सिल्वर मेडल विपुल व कुषाल ने जीते तथा चार ब्रांच मेडल में से मानव ने दो तथा एक लक्षिता व एक गीतान्षु ने मेडल जीता। अब 24 अगस्त से 1 सितम्बर से आयोजित होने वाली विष्व किक बाॅक्सिंग प्रतियोगिता -2024 हंगरी बूडा पेज में आयोजित होगी, जिसमें एक गोल्ड मेडलिस्ट अवियाषं मीणा व दो सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रतिभागी भाग लेगे।

आज जब अवियांष टोंक बस स्टेण्ड पंहुचने पर एडेकमी और पुरानी टोंक थानाधिकारी उदयवीर सिंह सहित स्टाॅफ साथियों ने खुली जीप में बिठाकर अवियाषं मीणा का ढोल-नगाडो के साथ पूरी टीम का स्वागत-सत्कार किया गया। जिसमें षामिल उनके परिवारजन व गुरूजनो ने जीते हुए प्रतिभागियो को मालाओ पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ज्ञात रहे कि अवियाषं के पिता राजेष कुमार मीणा जो राजस्थान पुलिस में कार्यरत है, उन्होने भी पुलिस प्रषासन में रहते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किये है, और कई बलाइण्ड व नकबजनी वारदातो का खुलासा किया है, जो पुलिस के लिए मनोबल बढाने में सहयोग रहा है। इस मौके पर टांेकवासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।