भगवान बुद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

इंदौर। अखिल समाज सेवा दल इंदौर जिला कार्यालय, में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव विनोद नायक का आगमन हुआ। एमपी टीम की मीटिंग संपन्न हुई, टीम से सभी साथियों ने तथागत भगवान बुद्ध की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलते हुए उन्हें अपने जीवन में अनुसरण करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट पवन नरवरिया भारतीय  ने सभी को संबोधित करते हुए  धर्म को मानने की जगह जानने पर जोर दिया जाए। जिससे हर धर्म का विकास वरावर हो सके और धार्मिक कट्टरता समाप्त हो सके,एवं हर व्यक्ति को कर्म करते रहना चाहिए। कर्म प्रधानता पर जोर दिया वहीं राष्ट्रीय सचिव डॉ कृष्णा जोशी को मध्य प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी क साथ रहते हुए एक दूसरे विचार विमर्श करके मध्य प्रदेश में अखिल समाज सेवा दल के उद्देश्यौपर सक्रिय रहते हुए सेवाये दे। मध्य प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीनारायण तिवारी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं हमेशा राष्ट्र हित मातृशक्ति हित में जोभी मुझे अखिल समाज सेवा दल के द्वारा निर्देश दिया जाएगा उसपर कार्यरत रहुगा। 

राष्ट्रीय सचिव डॉ, कृष्णा जोशी संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों जैसे निराश्रित एवं निर्धन कन्याओं के विवाह सामूहिक सम्मेलन में अन्य संस्थाओं के सहयोग से करवाने, उनका कन्यादान करने पर होने वाले खर्चे को सबके सहयोग से करने की जरूरत है। वहीं पूरे देश में बढ़ रही गर्मी, पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पौधारोपण करने पर जोर दिया एवं भू जलस्तर कम होने से बचाने के लिए जल संरक्षण और जल को फालतू बहाने से रोकने पर जोर दिया एवं विनोद कुमार नायक ने संस्थापक एवं अध्यक्ष के द्वारा बताए हुए निर्देशों का सभी को पालन करने का निर्देश दिया एवं कुछ पदों पर पदाधिकारियों का मानोनयन किया गया। जैसे कि राजेश राजपूत  मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष, और मूलचंद जयसवाल भारतीय को सीहोर जिला प्रभारी बनाया गया, उसके साथ-साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता एड पवन नरवरिया भारतीय को कन्यादान योजना का प्रदेश प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक को वरिष्ठ समाज सेवक पत्रकार कमल साबू द्वारा सॉल उड़ा कर सम्मानित किया और राष्ट्रीय सचिव डॉ कृष्ण जोशी जी को सम्मानित किया एवं सभी आए हुए मेहमानों को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर आई हुई बहन बेटियों को भेंट देकर सम्मानित किया गया एवं सभी ने संस्थाके कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जयपुर से आए हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव विनोद नायक  राष्ट्रीय प्रवक्ता एड पवन नरवरिया भारतीय, वरिष्ठ समाज सेवक पत्रकार कमल साबू  वरिष्ठ समाज सेवक बाबूलाल पवार राष्ट्रीय सचिव डॉ कृष्ण जोशी, प्रदेश प्रभारी  लक्ष्मी नारायण तिवारी, लीगल टीम प्रभारी एड रोहित रायकवार भारतीय, राजेंद्र निमाडे, दीपक सिसोदिया कृष्णा बजाज कमलेश ठाकुर रमेश ओबलिया भारतीय, नंदनी, आकांक्षा, रोशन, मोनिका नारायण  आहूजा आदि साथी गण मौजूद रहे, सभी का आभार एड पवन नरवरिया भारतीय ने माना एवं सभी देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।