जयपुर में होगा सोनी समाज का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार सेवा दल द्वारा प्रदेश स्तरीय स्वर्णकार समाज के होनहारों का सम्मान 11 अगस्त को जयपुर में होगा।              

भामाशाह डी के सोनी,प्रदेश महामंत्री आरती भामा व गुढ़ागौड़जी अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अलवर की प्राची सोनी होंगी जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 12 में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।                विशिष्ट अतिथि राधेश्याम रुंडवाल, मांगीलाल बुटन, अधिवक्ता नितेश जालू, रूपचंद जालू,भागीरथ जम्मवाल, धर्मेन्द्र बैराडिया,वैद्य रोहिताश्व सोनी, हुक्माराम कांटा,रमेश कूकरा, चांद जोड़ा,विजय नारनोली, प्रकाश जालू, पुखराज अग्रोया, सुशील भामा,लालचंद भामा व अनिल तुणगर होंगे।  

कार्यक्रम में समाज के उन होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने इस वर्ष 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं व स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। समारोह प्रदेश अध्यक्ष  लक्ष्मीकांत सोनालिया के नेतृत्व में सियाराम मैरिज गार्डन झोटवाड़ा जयपुर में सुबह से होगा।