बिदारा में बाबा रामदेव मंदिर में भजन संध्या

जाफर लोहानी                  

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम बिदारा में शनिवार रात्रि को बाबा रामदेवजी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। गायक दीपचंद आजाद एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति दी।

दीपचंद आजाद ने गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का शुभारंभ किया। गायक ब्रजमोहन निमोरिया,विनोद आर्य,रामकरण, श्याम लाल योगी,मुकेश राणा, यशपाल गोठवाल आदि गायकों ने हिंदी व राजस्थानी भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज में भजनों को सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।वही कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया।गायक कलाकारों का साफा, माल्यार्पण,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक प्रभु दयाल ब्रजवाल,सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने बताया कि इस दौरान मंदिर में विशेष सजावट एवं झांकी भी सजाई गई। भजन संध्या के समापन पर आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

भजन संध्या में सुवालाल बुनकर, गोपीराम चौहान, रामनारायण, सुरजमल, धुणीलाल, रिशपाल गोठवाल, ओमप्रकाश खंडेलवाल, धोलाराम बडकोदिया, सुभाष गोठवाल, मालीराम निमोरिया, कृष्ण निमोरिया, रमेश कुमार, जयराम वर्मा, सुरेश चौपड़ा,विनोद खंडेलवाल, रोहिताश, मनोज, दिनेश, मुकेश, सचिन आदि मौजूद रहे।