www.daylife.page
सांभरझील। गुढ़ा रेलवे स्टेशन से सांभर के मध्य रेलवे के 11 नंबर क्वार्टर के पास झाङियों में अज्ञात मृतक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस और रेलवे प्रशासन समाचार लिखे जाने तक अज्ञात मृतक की पहचान नहीं कर सका। बताया जा रहा है कि मृतक की लाश करीब 6 दिन पुरानी है, जिसके ट्रेन की चपेट में आने का अंदेशा भी बताया जा रहा है। मौत के कारणों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सरपंच ने ग्रामीणों को साथ लेकर ट्रेन को रूकवा कर सांभर उप जिला अस्पताल इसके बाद एंबुलेंस की मदद से नावा अस्पताल मोर्चरी में रखवाया।
इस मामले में पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात को ढाई बजे एक शव मिलने की सूचना पर हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा। रात को हुई बरसात से चारो ओर पानी भरने से वाहन दलदल में फंस गए। स्थानीय पुलिस को जीआरपी, आरपीएफ, डीआरएम, स्टेशन मास्टर और रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियो की तरफ से कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन की कार्यशैली से नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर इकट्ठा हो गए तथा एक ट्रेन को रुकवा कर अज्ञात मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।