www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती कस्बा अचरोल में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत केर वाले बाबा रहमतुल्लाह आलेह का वार्षिक उर्स मेला 6 मई सोमवार की सुबह 4 बजे कूल की रस्म के साथ में विधिवत संपन्न हो गया है।
हजरत केर वाले बाबा के गद्दी नशीन व दरगाह के खादिम कालू शाह बाबा ने बताया कि रविवार की सुबह कुरान खानी हुई उसी के साथ में जायरीनों का आना प्रारंभ हुआ शाम 5 बजे बाद मस्जिद के पास से चद्दर का जुलूस निकला जो कि कस्बे के प्रमुख मार्ग में होता हुआ दरगाह के प्रांगण में आया जहां पर खादिमों की उपस्थिति में बाबा के चद्दर पेश की गई।
इस अवसर पर सभी के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि "निगाहें वली में वो तासीर देखी बदलती हुई रोज़ हजारों की तक़दीर देखी" इसके बाद में सभी ने अमन और चैन की दुआएं मांगी रात्रि 8 बजे से लंगर प्रसादी वितरण की गई जिसमें हिंदू मुस्लिम जायरीनों ने भाग लिया खादिम कालू शाह की अध्यक्षता में रात्रि 10 बजे से संपूर्ण राशि तक राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टी के द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।
इसी प्रकार सोमवार 6 मई की सुबह 4 बजे कूल की रस्म के साथ व फातिहा की रस्म के साथ उर्स मेले का समापन हुआ। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकार व अन्य दरगाहों के आए हुए खादिम आदि का इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर बुदोली दरगाह के खादिम चांद मोहम्मद,ताला दरगाह के खादिम अब्दुल रज्जाक खान शेख, भानपुर से भादर शाह, अचरोल से जहूर शाह, शकील शाह, बफाती मंसूरी,सलीम मंसूरी, इस्लाम शाह आदि उपस्थित थे।