जयपुर। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ने नगर निगम जयपुर हेरीटेज द्वारा आमेर का किला मावठा में चलाए गए श्रमदान और सफाई अभियान में बढ़ चढ कर पूरी टीम ने हिस्सा लिया।
सुबह 7:00 बजे ही फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव शैलेश प्रधान ,कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया के नेतृत्व में होटलइयर ने सफाई अभियान की कमान संभाली। पर्यटन की दृष्टि से आमेर का किला विश्व भर में प्रसिद्ध होने के कारण आमेर का मावठा अपनी अलग पहचान रखता है।
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा सफाई अभियान में चढ़ बढ़कर हिस्सा लेने के कारण नगर निगम कमिश्नर अभिषेक सुराना ने फेडरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी हमें उम्मीद करते हैं कि फेडरेशन का लगातार इसी तरीके से नगर निगम को सहयोग मिलता रहेगा एवं पर्यटन सेक्टर के अन्य सदस्य भी इससे प्रेरणा लेंगे। जिससे पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के साथ-साथ आगामी दिनों में जयपुर स्वच्छता अभियान में भी देश भर में नंबर वन पर आ सकेगा।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने सुराणा को विश्वास दिलाया के पर्यटन सेक्टर को प्रमोट करने के लिए फेडरेशन लगातार प्रयास करता रहा है एवं आगे भी इसी तरीके से सभी संस्थाओं का सहयोग करता रहेगा। अंत में नगर निगम कमिश्नर अभिषेक सुराणा ने सभी फेडरेशन के सदस्यों द्वारा श्रमदान किए जाने पर धन्यवाद देते हुए अभियान का विसर्जन किया।