साइंटिस्ट अमिशा कायनात ने सेंट्रल पार्क में 200 परिंडे लगाए

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर में रोबोटिक साइंटिस्ट सुश्री अमिशा कायनात आनंद ने सेंट्रल पार्क में 200 परिंडे लगाए। जयपुर में इस समय गर्मी अपने चरम पर हैं। और पक्षियों को पीने के पानी की अत्यधिक आवश्यकता है। उन्होंने जयपुरवासियो से अपील भी करी है की सभी अपने आसपास इस तरह  पक्षियों के लिए और जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करे। जिससे गर्मी और प्यास से किसी बेजान पक्षी की और जानवर की मृत्यु न ही।