जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर की महिला पत्रकार और समाजसेवी साधना सेठी को दिल्ली में 23 जून को आयोजित होने वाले ज्ञान विभूषण सम्मान 2024 में चयनित किया गया है।
ये आयोजन धराधाम इंटरनेशनल और एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा किया जायेगा। कार्यकर्म के आयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की इस में देश भर से कुछ ही प्रतिभागियों को शामिल किया गया है इस के मुख्य अतिथि उतराखंड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा नरेंद्र शर्मा नेपाल के खेल मंत्री श्री लंका से डॉक्टर बीएम उर्वसा शिरकत करेगे।
साधना सेठी को ये पुरुस्कार पत्रकारिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन और समाज सेवा के लिए दिया जाना है राजस्थान से चार प्रतिभागी और सीकर जिले को ये पुरुस्कार पहली बार दिया जाएगा। उनके इस चयन पे पत्रकार जगत और सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई दी गई।