जयपुर। यूनाइटेड मुस्लिम ऐड की ओर से 26 जून, बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मुस्लिम स्कूल एम डी रोड़ जयपुर में रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोज़गार मेले में 700 कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैँ 30 कंपनीज के HR आएंगे। यह जानकारी ऐड के नईम रब्बानी ने एक प्रेस नोट में देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट एवं पेरेंट्स पहुँच कर रोजगार मेले का लाभ उठाएं।
26 जून को मुस्लिम स्कूल एमडी रोड़ में होगा रोजगार मेला
www.daylife.page