मनोहरपुर के नीट में चयनित होने पर छात्र का किया सम्मान
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी निवासी पवन मित्तल के सुपुत्र प्रिंस कुमार मित्तल का नीट में चयन होने पर सम्मान किया गया।

इस दौरान पवन मित्तल ने बताया की उनका पुत्र प्रिंस मित्तल का भारतीय नीट परिक्षा परिणाम (NEET ALL INDIA RANK) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 720 में से 705 अंक प्राप्त कर 1287 वी रेंक प्राप्त की है। जिससे परिजनों ने खुशी जाहिर की है।