जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल, द्वारा होटल फेडरेशन आफ राजस्थान द्वारा मिलेट्स (मोटे अनाज) प्रमोशन के लिए जारी पोस्ट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी, उद्योग मंत्री माननीय राज्यवर्धन सिंह जी, उद्योग राज्य मंत्री के बिश्नोई, अध्यक्ष-माटी कला उद्योग- प्रहलाद टाक, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह के अलावा पर्यटन सेक्टर से जुड़े व्यवसाइ, राजस्थान के कोने-कोने से पधारे औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष- महासचिव के अलावा अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे. होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान मुख्यमंत्री राजस्थान की प्रेरणा से लगातार मोटे अनाज प्रमोशन के लिए होटल, रेस्टोरेंट एवं विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। इस अभियान को लगातार जारी रखते हुए आगामी समय में बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है। यह जानकारी शैलेश प्रधान, महासचिव होटल फेडरेशन आफ राजस्थान ने प्रेस नोट दी।
मिलेट्स प्रमोशन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने पोस्टर का विमोचन किया
www.daylife.page