www.daylife.page
जयपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय सूचना प्रसारण मंत्रालय जयपुर, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष में श्रम रोकथाम हेतु नुक्कड़ नाटक नाटक प्रदर्शन किया गया।
खान मेडिकल भट्टा बस्ती जयपुर में अलसना रंग थिएटर सोसायटी के कलाकारों ने, हंसते-हंसाते आम जनता को बाल मजदूरी बच्चों से करवाना कानून अपराध है बच्चों की पढ़ने लिखने की उम्र है। 14 साल से कम उम्र के बच्चे से अगर बाल मजदूरी करवाते हैं तो एक माह से 6 माह तक सजा हो सकती है, या फिर 20 से ₹50000 का जुर्माना देना होगा। मां बाप या जहां पर वह बाल मजदूरी करते हैं दोनों को सजा हो सकती है।
कलाकार असलम कुरैशी, प्रीत, कपील कुमार, खुर्शीद, फरान, सोनू, गोपाल शारूख, भूमिका निभाई। इस नाटक का लेखक प्रीत और निर्देशन किया असलम कुरैशी ने।