www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार द्वारा बकाया भुगतान देने के बाद मंगलवार को सभी कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। और काम पर लौट गए।
जानकारी के अनुसार नगरपालिका में करीब 100 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमे मंगलवार को ठेकदार ने भुगतान कर दिया।जिससे कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर। काम करने पर राजी हो गए।
जानकारी अनुसार जिनको पिछले दो माह का वेतन नहीं दिया जा रहा है। कई कर्मचारियों का तो 5 महीने का वेतन बकाया चल रहा था।जिसके बारे में बार-बार अवगत कराने के बाद भी समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों ने पिछले 5 दिन से सफाई के कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल कर रखी थी। जिससे कस्बे में सफाई का कार्य ठप पड़ा था और जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे। वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी रवि, सुनीता, रोशन, सीताराम, मालीराम, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण,बाबूलाल, श्यामलाल,पूरन, विशाल सहित कई लोगो ने नगरपालिका में करीब 5 घंटे तक धरना दिया था और पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा से बकाया वेतन दिलाने की मांग की। धरने की सूचना पर भाजपा विधानसभा प्रत्याशी रहे उपेन यादव, तहसीलदार शाहपुरा जयपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता वीरेंद्र यादव, लेखाकार शिवम टेलर और ठेकेदार के आदमी सागरमल मौके पर पहुंचे। जहां सफाई कर्मचारी और उनके बीच कई दौर की वार्ता हुई थी। जिसमे तहसीलदार ने अधिशासी अधिकारी को ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को ठेकेदार ने सभी सफाई कर्मचारियों का आज तक का बकाया वेतन उनके खातों में डाल दिया।