www.daylife.page
पीपलू/टोंक। अचानक मौसम परिवर्तन होने से अचानक आंधी तूफान चल गया जिससे कच्चे मकान के टीन शेड उड़ गए। सरपंच ममता रामेश्वर सेनी ने बताया कि सीतारामपुर निवासी रामचंद्र सिंह पुत्र बहादुर दान सिंह के घर में लगे टीन शेड उड़ गए। पीड़ित रामचंद्र सिंह ने बताया कि अचानक शाम को तेज हवा चलने से परिवार के सारे व्यक्ति कच्चे मकान में खड़े थे कि अचानक ही घर के पूरे टीन शेड उड़ गए गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ। टीन शेड उड़ की सूचना कस्बा पटवारी हीरालाल यादव को दे दी गई है। इसी तरह कठमाणा रोड पर रहने वाले रामजी लाल मीणा के घर के करीब 20 पटी टीन शेड की उड़ गई है।