www.daylife.page
टोंक। उपखण्ड अधिकारी, टोंक, राहुल सैनी ने उपवन सरंक्षक में स्थित जखीरा नर्सरी का भ्रमण किया। इस मानूसन सत्र सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत टोंक उपखण्ड में लगभग 2 लाख 50 हजार पौधै लगाये जाने है जिसके चलते राहुल सैनी जखीरा नर्सरी पहुंचे तथा नर्सरी में उपस्थित सभी प्रकार के पोधौ के बारे में पूछताछ की और नर्सरी का भ्रमण किया।
नर्सरी में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार फूलदार, फलदाया एवं छायादार पौधो के बारे में उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया। सैनी ने स्कूलों में फलदार पौधे लगाये जाने पर पर तथा सार्वजनिक स्थलों पर छायादार पौधें लगाये जाने पर अधिक जोर दिया। टोंक उपखण्ड मे सर्वाधिक 1 लाख पौधे नगर परिषद द्वारा लगाये जाने है तथा 74 हजार पौधे शिक्षा विभाग द्वारा टोंक उपखण्ड में लगाये जाने है। पंचायत समिति टोंक द्वारा 20 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा है। भ्रमण के दौरान नर्सरी में सहायक वन संरक्षक हृदय सुमन शेखावत तथा अभिषेक भटृटनागर व सीताराम क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहे।