सांभर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ज्ञानप्रकाश को भावभीनी विदाई

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश दायमा का सेवा काल पूर्ण होने पर पुरानी धान मंडी स्थित महाविद्यालय परिसर में विदाई समारोह मनाया गया। दायमा की 33 साल की सेवा अवधि के दौरान उनके द्वारा शिक्षा के जगत में विशिष्ट योगदान के लिए जमकर तारीफ की गई। राजकीय शाकांभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय तक प्राचार्य के पद पर सेवा देने वाले डॉ. दायमा से वहां के स्टाफ और छात्र छात्राओं इतना अधिक अटैचमेंट था कि वह भी विदाई समारोह में आने से अपने आप को नहीं रोक सके। 

महाविद्यालय कि छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि दायमा सर के कार्यकाल के दौरान हमें जो मार्गदर्शन व ज्ञान प्राप्त हुआ है वह हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है। सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान रखने के करण उनके विदाई समारोह में खटीक समाज के लोगों के अलावा अनेक विशिष्ट जनों ने शिरकत की। स्टाफ की भी विदाई समारोह के दौरान विचार व्यक्त करते हुए उनकी आंखें नम हो गई। इस अवसर पर उन्हें अनेक ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। साफा पहनाकर फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। 

श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुनील शर्मा की तरफ से भी साफा पहनकर उनका आदर किया गया। इस मौके पर कायस्थ समाज के सदस्य शैलेश माथुर ने कहा कि ज्ञान प्रकाश जी का आध्यात्मिक ज्ञान से अनेक युवाओं को एक नया रास्ता समाधान के लिए मिला है। मेडिटेशन के माध्यम से उन्होंने सर्वांगिण उन्नति के जो रास्ते बताएं उस पर चलकर आज कई युवा लाभान्वित हो रहे हैं। 

विदाई समारोह में महाविद्यालय की सत्यनारायण सांभरिया, दरबार स्कूल के प्रिंसिपल टीसी मालाकार, वरिष्ठ वकील शेख शमीम मुल हक, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, नागरिक विकास समिति के सचिव अनिल कुमार गट्टानी, प्रशांत किशोर मिश्रा के अलावा गर्ल्स स्कूल का भी स्टाफ शाहिद अनेक गणमान्य नागरिकों की भी मौजूदगी रही।