नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी नेता से की मुलाक़ात

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा बीजेपी सयोजक नरेश बंसल से वीर तेजाजी महाराज की प्रतिम्भा भेट कर मुलाक़ात की। चौधरी ने बताया कि भाजपा नेता नरेश बंसल को निविदा नर्सेज़ की प्रमुख माँग 1 जनवरी 2023 से 1 जनवरी 2024 तक के शेष निविदा नर्सेज़ व अन्य कर्मचारियों को आरएलएसडीसी बोर्ड में शामिल कराने व वेतन विसंगति दूर 7121₹ प्रति माह को बढ़ाकर यूटीबी के बराबर 37,800₹ प्रति माह की माँग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। भाजपा नेता नरेश बंसल ने कहा कि वह राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर यूनियन की माँग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुँचायेंगे। इस मोके पर दिनेश गुर्जर, श्रीराम सैनी,मोहित कुमावत, ज़हीर खाँ आदि मोज़ूद रहे।