शाहपुरा में क्षारसूत्र एवं पंचकर्म चिकित्सा केंद्र "द वेदम हॉस्पिटल" का शुभारंभ

जाफर लोहानी

www.daylife.page                                         

मनोहरपुर (जयपुर)। विधानसभा क्षेत्र का पहला क्षारसूत्र व पंचकर्म चिकित्सा केंद्र द वेदम हॉस्पि टल का शुभारंभ श्री श्री 1008 प्रह्लाददास जी महाराज कुंडा धाम के श्री चरणों से सुप्रीम गैस एजेंसी के पास खोरा रोड़ मनोहरपुर में किया गया। 

हॉस्पिटल निदेशक अनिल कुमार पोसवाल ने बताया कि वर्तमान समय में लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर जैसे मोटापा, मधुमेह ब्लड प्रेशर, पाइल्स, फिस्टुला, अस्थि संधि रोग, कटि शूल आदि रोग बहुत अधिक तीव्र गति से समाज में अपनी जड़े पसार रहे है और विश्वभर में किए गए अनुसंधान से यह साबित हो गया है की आयुर्वेद की प्राचीन पंचकर्म एवम् क्षारसूत्र चिकित्सा बहुत अधिक उपयोगी है।

समाजसेवी रामधन पोसवाल और भागीरथ पोसवाल ने बताया कि शाहपुरा क्षेत्र में इस तरह की सुविधा का पूर्ण अभाव था इसके लिए रोगियो को जयपुर जाना पड़ रहा हैं लेकिन अब ये सुविधाएं द वेदम हॉस्पिटल में उपलब्ध होने से क्षेत्रवाशी इनका लाभ इधर ही प्राप्त कर सकेगे।

क्षेत्रवासी हेमपाल गुर्जर, हंसराज, दीपक, कैलाश, हरि राम, श्रीराम, हरि राम, मुकेश, लक्ष्मण, सुल्तान, ने बताया कि वे इस तरह कि सुविधा के अभाव में जयपुर शहर में जाना पड़ता था लेकिन अब ये अपने ही शहर मनोहरपुर में मिल सकेंगी इससे शहरवासियो में खुशी की लहर हैं। पंचकर्म एवम् क्षारसूत्र चिकित्सा केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित पोसवाल (जनरलसर्जन एवम् गुदारोग व क्षारसूत्र वि शेषज्ञ) और डॉक्टर सुनिल हरितवाल (आयुर्वेदाचार्य, स्पाइन रोग व पंचकर्म चि कि त्सा वि शेषज्ञ) अपनी नियमित सेवाए देंगे।