अवैध बजरी से भरा डम्पर पकड़ा, चालक गिरफ्तार

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। पीपलू थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान कुरेडा नहर के कच्चे रास्ते अवैध बजरी भरकर आता एक डम्पर दिखाई दिया  पुलिस ने डम्पर को रुकवाते हुए उसका पीछा किया और चालक से डम्पर में भरी हुई बजरी के बारे में पूछा, तब कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। इस पर डम्पर चालक सुगन लाल पुत्र अर्जुन लाल जाति मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी गोविंदपुरा थाना चाकसू जिला जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया व डंपर को पीपलू थाने में खड़ा करवाया एमएमडीआर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।