सर्व वंचित समाज महासंघ की जयपुर में मीटिंग आयोजित

www.daylife.page 

जयपुर। सीबीआई फाटक जगतपुरा जयपुर में सर्व वंचित समाज महासंघ के बैनर तले एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें तेली साहू राठौर, जायसवाल, कडेरा, धोबी, स्वामी, पांचाल, सुनार आदि कई समाजो के प्रदेशाध्यक्ष/संयोजक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने सर्व सर्वसहमति से सभी वंचित समाजो को एकजुट होकर अपने सत्ता संगठन में भागीदारी कैसे हो। उसकी चर्चा की संगठन में सभी वंचित समाजो से 5 सक्रिय सदस्य बनाने जिलेवार मीटिंग करके वंचित समाजो को जागरूक कर साथ जोड़ने की योजना बनी। सदस्यता शुल्क आदि मुद्दों पर सभी प्रदेशाध्यक्ष ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का पूर्ण वहन जायसवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व उप शासन सचिव पूरनचंद जुरिवाल ने किया। (प्रेस विज्ञप्ति)