www.daylife.page
सांभरझील। गुढ़ा में जहा एक ओर देश का प्रथम स्पीड ट्रायल ट्रेक तैयार हो रहा है, वहीं इसको बनाने के लिए मिट्टी से डेम तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर रेलवे के ठेकेदारों ने तालाब की पाल को भी नहीं छोङा। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि आखिरकार इतनी मिट्टी आ कहां से रही है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि इन दिनों रेलवे दोहरीकरण और ट्रायल ट्रैक निर्माण कार्य उपयोग के लिए सबसे पहले मिट्टी खुदाई कर यहा करीब पंद्रह फिट की ऊंचाई तक उसमें भराव किया जा रहा है। ये मिट्टी निजी खातेदारो के खेतो, सांभरझील, रेलवे बाउंड्री तथा तालाब आदि के पास से उठाई जा रही है।
जहां एक तरफ तालाब सोंदर्यीकरण के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाए चलाती है वहीं तालाब की पाल से मिट्टी खोदकर इसके वास्तविक स्वरूप को बिगाड़ा जा रहा है। इससे कहीं ना कहीं पर्यावरण को भी नुकसान होगा। रेलवे के ठेकेदारों द्वारा तालाब के पास मिट्टी खुदाई से जगह-जगह खारा पानी प्रवेश करने के रास्तें बन गए। झील, खेतों सहित कई निजी और सिवाई चक जगहों पर गहरे-गहरे गड्डे खोद डाले। जिनको वापस सही कराए बिना ही छोड़ दिया गया है इससे कभी कोई हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है। अब यहा आसपास बने नमक के खारङों से खारा पानी तालाब में चला जाएगा जो कि दूषित होने से पशु-पक्षियों और बेजुबान जानवरों के पीने से बीमारियों का खतरा बढेगा। इस बार बारिश आने से पहले ही जैसीबी की मदद से गांव के युवाओं द्वारा तालाब की पाल को वापस बंधवाया गया। युवाओं की इस सराहनीय पहल से खुश होकर ग्रामीणों ने उत्साहवर्धन भी किया है। इस दोरान यहा राजू राम, दोलत सिंह, विष्ण सैनी सहित कई नौजवान उपस्थित रहें।