कुरान ए पाक कामयाबी का वो अनमोल खजाना हैं जिसे पढ़ने वाला इंसान बहुत खुश किस्मत होता हैं
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कांग्रेसी नेता मोहम्मद आबिद ने कहा कि कुरान ए पाक कामयाबी का वो अनमोल खजाना हैं जिसे पढ़ने वाला इंसान बहुत खुश किस्मत होता हैं।
उन्होंने कहा कि खुदा की आसमानी किताब कुरान ए पाक को पढ़ने वाले लोगों की दीन और दुनियां दोनो संवर जाती है वो खुदा के करम के साए में रहता है उसके घर में खैर व बरकत रहती है उसकी आने वाली पीढ़ी की भी जिन्दगी संवर जाती है।
उल्लेखनीय की मोहम्मद आबिद के भतीजे मोहम्मद मिजान का कुरान पूरा होने पर घर में खुशी का माहौल हे सभी बच्चे बोल रहे है कि हम भी पढ़ेंगे पूरा कुरान मोहम्मद संनवार हाफिज सहाब ने मिजान को पढ़ाया है कुरान। इधर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भी मीजान को बधाइयां दी है।