तीसरी बार जनता ने मोदी जी को चुना है निश्चय ही मोदी जी ने देश के विकास पर बहुत ध्यान दिया है लेकिन नई सरकार की प्राथमिकता आम आदमियों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। देश में एक पूरी युवा पीढ़ी बेरोजगार है और अवसाद में है अवसाद इतना बढ़ जाता है कि युवा आत्महत्या करने पर विवश हो जाते है।
सरकार महंगाई पर नियंत्रित करें, आम आदमी का पेट भरना मुश्किल हो रहा है, महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, बलात्कारियों को जमानत नहीं दी जाए। शिक्षा व्यवस्था पर खर्चा कम हो ताकि हर बालक उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके। देश की सभी समस्याओं की मूल जड़ है बढ़ती आबादी अतः जनसंख्या नियंत्रण कानून कठोरता से लागू किया जाए। लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)