अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। टोंक दौरे पर आये कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव टोंक विधायक सचिन पायलट से अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान की सर्किट हाउस में धन्ना तलाई के कार्य को लेकर पायलट से हुई वार्तालाप के बाद धन्ना तलाई के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुँचें। सचिन पायलट ने अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा की जल्द से जल्द धन्ना तलाई के कार्य को गति पर पहुंचाये।