रक्तदान को जनआंदोलन बनाना मेरा उद्देश्य : मनीष यादव (विधायक)

www.daylife.page 

शाहपुरा/मनोहरपुर। कहते है रक्त से बड़ा कोई दान नहीं होता, रक्तदान महादान होता है, इसी को चरितार्थ करते हुए शाहपुरा से कांग्रेस विधायक ने क्षेत्र और विभिन्न स्थानों पर  कई बार रक्तदान शिविर आयोजित कर लोगों को रक्त के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं। 

विधायक मनीष यादव अपने जन्मदिन पर हर वर्ष रक्तदान करते ही हैं, साथ ही अनेक जगह रक्तदान शिविर भी आयोजित करवाते हैं। रक्त की क्या कीमत होती हैं, इसके बारे में या तो कोई पीडि़त बयां कर सकता है या फिर इस युवा विधायक से बात की जा सकती है। विधायक ने बताया कि हमेशा मैं विश्व रक्तदिवस पर भी अनेक जगह रक्तदान शिविर आयोजित करता और साथ ही लोगों को रक्त के बारे में मोटिवेट भी करता हूं।

अब तक लगा चुके 16 कैंप 

शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने बताया कि अब तक 16 बड़े रक्तदान शिविर आयोजित करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि हजारों लोगों को रक्तदान के महत्व और रक्तदान के प्रति मोटिवेट कर चुके हैं।  इन 16 कैंपों अब तक 15 हजार 04 यूनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका है।

अब तक 765 एसडीपी की मदद 

विधायक मनीष यादव ने अपनी फेसबुक पर सर्व समाज के लिए एसडीपी की मदद भी करते हैं। मनीष यादव को कोई फोन करता हैं, तो बिना परिचित भी अपनी फेसबुक पर एक मैसेज छोडक़र लोगों से उस पीडि़त को  एसडीपी दिलवाने की मदद करते है। मनीष यादव के मैसेज से युवा संबंधित अस्पताल पहुंचकर उस पीडि़त को एसडीपी देकर उनकी मदद करते हैं। विधायक की इस नई पहल से काफी लोग जुड़ चुके हैं। 

कई लोगों को की दिल और मन मदद 

विधायक मनीष यादव ने मुश्बित में कई हजारों लोगों को रक्त दिलवाकर उनका दिल तो जीता ही हैं, साथ ही वे लोगों के दिल और मन में बस चुके हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मनीष यादव ने हमारे विपत्ती में हमेशा खड़े मिले हैं, और हमने रक्त से संबंधित इनको जब भी याद किया है, वे हमारे विश्वास पर खरे उतरे हैं। 

सर्व समाज की करते हैं मदद 

विधायक मनीष यादव को काई भी मुसिबत में याद करते हैं, चाहे वह किसी भी समाज से हो उनकी तुरंत सुनवाई करते हुए उनको रक्त मुहैया करवाते है। 

यह जानकारी निजीसहायक ओमप्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति में दी।