सांभर में रेगर मोहल्ला के तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थियां

समाज के लोगों को घर में नहीं जला चूलहा, शव यात्रा में करीब तीन हजार लोग शामिल हुए

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में रेगर मोहल्ला के रहने वाले तीन दोस्तों की रविवार रात करीब 9:00 बजे सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त एक ही बाइक से आ रहे थे। करणी विहार के आगे  डिवाइर के पास यह हादसा हुआ।  इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नजदीक रहने वाले किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना दी तो रात को ही समाज के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। 

जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। तीनों घायलों को एंबुलेंस से सांभर उप जिला अस्पताल लाया गया जहां तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रैफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनो चल बसे। रात को ही अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में लोग हाल-चाल जानने के लिए इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर डिवाइडेर टूटा हुआ था तथा खंबा भी टूट गया। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों को अंदेशा है कि बाईक से डिवाइडर व खंबा नहीं टूट सकता। 

माना जा रहा है कि यह घटना किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई होगी जो अभी पुलिस के लिए भी शोध का विषय बना हुआ है। सोमवार सुबह एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठी तो शव यात्रा में शामिल हर किसी की आंखें नम हो गई। रेगर समाज के लोगों के घर में अंतिम संस्कार तक चूल्हा भी नहीं जला। समाज के राजेश कचावटिया व पार्षद बालूराम नोगिया बताते हैं कि मृतक ओम शंकर पुत्र मांगीलाल बासीवाल कुछ दिनों पहले ही दुबई से परिवार में सवामणि के प्रोग्राम में शामिल होने आया था, उसे 10 जून को ही वापस जाना था। मृतक के दो संताने हैं जो नाबालिक है। हीरालाल पुत्र प्रभात राम अलोरिया भी दुबई में काम करता है जिसे भी वापस लौटना था। मृतक के तीन नाबालिक चार लड़कियां हैं तथा परिवार की हालत काफी माली है। तीसरा मृतक गजानंद पुत्र हनुमान अटोलिया सांभर में खुली मजदूरी का काम करता है। इनकी परिवार की भी आर्थिक स्थिति दयनीय है। तीनों दोस्तों की शव यात्राएं आज रेगर  मोहल्ला से होते हुए तेली दरवाजा रोड, न्यू मार्केट,नया बस स्टैंड से शमशान घाट पहुंची जहां तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।