सांभर में गंदे पानी का होद लम्बे समय से साफ होता ही नहीं

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय रेलवे स्टेशन इंदिरा कॉलोनी के नजदीक गंदे पानी को एकत्रित करने के लिए बनाया गया होद लंबे समय से न तो खाली हो रहा है और न ही आसपास पानी में जमा गंदगी को हटाया जा रहा है। भीषण गर्मी की वजह से पानी सड़ांध मारने लगा है। इसकी वजह से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। बता दें कि इस कॉलोनी में सड़कों का जाल इस प्रकार से बना हुआ है कि पानी की निकासी का कोई मार्ग मालियों के मार्फत नगर पालिका 40 साल में नहीं खोज पाई है। 

जिन जगहों पर लोग रहते हैं उसकी नालियां सड़क से इतनी ऊंची है कि आसपास का घरों से निकलने वाला गंदा पानी इसी जगह पर इकट्ठा हो जाता है, इसका कोई स्थाई समाधान नहीं होने से यहां रहने वाले गरीब परिवार दुखी और परेशान है। यहां के निवासी राजू गोयर ने कई दफा इस समस्या का हल निकालने के लिए जनप्रतिनिधियों,  जिम्मेदार अधिकारियों को अनुरोध किया लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है, इसकी वजह से यहां के लोगों को नारकीय  जीवन जीना पड़ रहा है।