www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए दो स्थाई वारंटीयो जो की एक 7 साल व दूसरा वारंटी 3 साल से फरार चल रहा था जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हरिप्रसाद सोमानी, वृत्ताधिकारी शाहपुरा उमेश कुमार निठारवाल के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये शनिवार 02 स्थायी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना मनोहरपुर द्वारा आज दिनांक 13.जुलाई.24 को 7 साल से फरार चल रहा आबकारी अधिनियम में वांछित स्थायी वारन्टी गोविन्द पुत्र दरोगा जाति राव यादव निवासी कनोजर भराव थाना चकमेशी जिला समस्तीपुर बिहार व 03 साल से फरार चल रहा धारा 138 NI ACT में वांछित स्थायी वारन्टी हरिशचन्द्र कश्यप पुत्र बाबूलाल कश्यप निवासी जी 31 जगतपुरी नई दिल्ली उक्त दोनो वारन्टीयों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो स्थायी वारन्टियों को पेश न्यायालय किया गया है। दोनो स्थायी वारन्टी अलग अलग मामलो में वांछित होने पर कुल 04 स्थायी वारंटो का निस्तारण किया गया है।
इस टीम का रहा सराहनीय कार्य
राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी, धर्मवीर हैड कानि, रामकरण हैड कानि, धारा सिंह कानि, नरेन्द्र कानि राजेन्द्र कुमार कानि, नीरज कानि 2369 पुलिस थाना मनोहरपुर आदि।