www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनू कुमार सिंह IPS ने आज जानकारी देते हुए बताया कि महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर अनिल कुमार टांक IPS द्वारा चलाये गये एरिया डोमिनेशन विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हरिप्रसाद सोमानी, वृत्ताधिकारी शाहपुरा उमेश कुमार निठारवाल के निकटतम सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार पु.नि थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में निम्न कार्यवाही की गई।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शांतनु सिंह ने बताया कि जिले में दिनांक 28 जुलाई 24 को महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर द्वारा चलाये गये एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत थाना हाजा पर अलग अलग टीमो का गठन किया जाकर टीम द्वारा 4 गिरफ्तार वारन्टी विनोद कुमार पुत्र लालचन्द जाति खटीक उम 45 साल निवासी शिव कॉलोनी मनोहरपुर,बच्चू सिंह पलसानियां पुत्र भीवाराम पलसानियां जाति जाट उम्र 35 साल निवासी जाटो की ढाणी लखेर थाना चन्दवाजी, राहुल गुप्ता पुत्र रमाकान्त गुप्ता जाति महाजन उम्र 34 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी, रामावतार पुत्र महादेव जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी सुराणा को गिरफ्तार किया गया व पूर्व से चालान शुदा सम्पति संबंधि अपराधो में 5 अपराधियों व 2 हिस्ट्री शीटर को डिटेन कर पूछताछ की गई है।
इस टीम के सदस्य की रही भूमिका -
राजेन्द्र कुमार पु.नि.थानाधिकारी, जयप्रकाश उ.नि आईसी थानाधिकारी, लीलाधर हैड कॉन्स्टेबल, सुरेन्द्र हैड कानि, सुरज्ञान कानि, फूलचन्द कानि, नीरज कुमार कानि दीपचन्द कॉन्स्टेबल, मनोज कॉन्स्टेबल, ओमप्रकाश कॉन्स्टेबल, सुरेन्द्र कॉन्स्टेबल चालक पुलिस थाना मनोहरपुर आदि।