मनोहरपुर की खुशी यादव ने नीट परीक्षा में 677 अंक हासिल किये
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मनोहरपुर की पूर्व छात्रा– खुशी यादव पुत्री रामकुंवार यादव ने नीट परीक्षा 2024 में 677 मार्क्स प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। 

संस्था निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव व सचिव रामकिशन यादव की अध्यक्षता में छात्रा को माला व गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि ज्ञान ही जीवन का आधार होता है और नियमित अर्जित ज्ञान आगे चलकर सफलता प्रदान करता है। 

सचिव रामकिशन यादव तथा प्रिंसिपल एम एल सर ने कहा कि यह हम नहीं कहते, विद्यालय की प्रतिभाएं कहती हैं कि हमारा विद्यालय हमारा परिवार है जहां पर हम हंसी-खुशी के माहौल में अपने जीवन को संवारते हैं।

छात्रा के पिता रामकुंवार यादव जो एक सरकारी अध्यापक तथा माता गृहणी है, ने बताया कि छात्रा का शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना रहा है तथा आज बिटिया के सपने को पूरा होता देखकर हमें गर्व है। विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। 

इस अवसर पर संरक्षक रामकरण बाडी़गर, प्रबंध निदेशक शेरसिंह , रामकुंवार यादव, विनोद यादव, रमेश यादव, विनोद नायक, बाबूलाल यादव, पवन प्रजापत, रोहिताश बराला, सर्वेश शुक्ला, प्रकाश शेखावत, कपिल कुमावत, गोपाल अग्रवाल, संजय कुमावत, मुनाफ खान, शिवदान जींजवाडिया, राकेश यादव, राजेंद्र कुलदीप, अशोक प्रजापति, सुरेश यादव, रवि शर्मा, विकास कुमावत, धर्मसिंह बुनकर, कैलाश बेनीवाल, सीताराम बुनकर, मोना बेनीवाल, अशरफ खान, राजकुमारी शर्मा, दीपिका शर्मा, पूजा शर्मा, अंजू अग्रवाल, सीमा शर्मा, ऊषा कुमावत, चंद्रकांता यादव, वर्षा यादव, मनीष बेनीवाल, ममता शर्मा, अंजूलता शर्मा, मंजू प्रजापत, राकेश कड़़वास, विनोद गुप्ता, प्रभु दयाल वर्मा, दानाराम बुनकर, राजेंद्र यादव, रवि शर्मा, गोपाल नायक, सीमा गुप्ता, बाबूलाल गुर्जर, विकास यादव, पुरुषोत्तम प्रजापत, पार्वती नायक, सुमित्रा देवी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।