www.daylife.page
टोंक। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी को भावभीनी विदाई दी गई। शुक्रवार 31जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे टोंक ज़िला मुख्य शिक्षा अधिकारी पन्ना लाल बैरवा को स्कूल शिक्षा परिवार ने गौरवमय सैंतीस वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण करने पर सम्मान समारोह काआयोजन निजी मैरिज गार्डन में किया गया। कार्यक्रम में सीडीईओ पन्ना लाल बैरवा को माला पहनाकर, साफ़ा बाँध सम्मानित किया गया स्कूल शिक्षा परिवार के ज़िला अध्यक्ष शब्बीर नागोरी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चौधरी, शिक्षाविद् पंडित महावीर शर्मा ने शाल एव स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीना लसारिया का कामिनी श्रीवास्तव ने माला पहनाकर शाल भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम के दोरान एडीओ सीताराम साहू, चौथमल चौधरी व सीबीईओ सीताराम गुप्ता ने सीडीईओ के साथ किये गये कार्यों और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और शुभकामनाएँ दी। स्कूल शिक्षा परिवार के ज़िला प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया की सीडीईओ ने केवल दस माह के अल्प अवधि कार्यकाल में टोंक ज़िले की शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों के कारण एक अमिट छाप छोड़ी है इस तरह के जुझारू और अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक एव दबंग रूप से निर्वाह करने वाले अधिकारी बहुत कम संख्या में मिलते है।
ये हमारे टोंक ज़िले का दुर्भाग्य है की पन्ना लाल का साथ हमे इतनी कम अवधी के लियें मिला इस कार्यकाल में आप ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लियें जो नवाचार और प्रयोग किये है वे वास्तव में काबिले तारीफ़ है और इन केनिरंतर प्रयोग से निश्चित रूप से शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। इस अवसर पर निजी विद्यालय के रमेश काला, राजीव पाल यादव, माल चंद शर्मा, यूसुफ़ ऐजाजी, प्रभु दयाल चौधरी, रत्तीराम, फजलुर्रहमान आदि उपस्थित रहे।