पौधारोपण कर ली पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा के तमिया स्टेडियम के पास शाहपुरा होमगार्ड्स ने एयू बैंक के स्वदेश बैंकिंग हैड सुल्तान सिंह पलसानिया के आतिथ्य में सघन पौधारोपण किया। जिसमें बरगद, नीम, पीपल सहित कई प्रकार के पौधे लगाए गए। 

इस दौरान पलसानिया ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने की बात कही। और एयू बैंक की तरफ से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड्स उपलब्ध करवाए गए। इस दौरान प्लाटून कमांडर शिवप्रसाद स्वामी, राजेन्द्र सैनी, पुरन सिंह तंवर, किशन जाट, अशोक, टीकम सैनी, दारा सिंह मीणा, सुशील सैनी समेत होमगार्ड जवान और ग्रामीण मौजूद रहे।