www.daylife.page
जयपुर। अखिल समाज सेवा दल महासचिव विनोद कुमार नायक के जन्म दिवस पर रक्तदान विशाल रक्तदान शिविर अखिल समाज सेवा दल की ओर से पुष्पा देवी मेमोरियल ब्लड सेंटर अंबाबाड़ी के पास झोटवाड़ा रोड जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महासचिव विनोद कुमार नायक ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है जबकि शरीर और स्वस्थ बनता है। रक्तदान करने के बाद 24 घंटे में वापस शरीर में उतना ही ब्लड बन जाता है। संस्थापक अध्यक्ष वर्षा नायक ने महासचिव विनोद कुमार नायक को पौधा देकर जन्मदिन की बधाई दी।
इसी कर्म में बालक बालिकाओं को पुस्तक भेंट की गई जन्मदिन की बधाई, देने वालों में वरिष्ठ समाज सेवक जिनके नाम इस प्रकार हैं राकेश कुमार नायक कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष राजू पहाड़िया, मेहता राम कला जयपुर जिला अध्यक्ष ,वार्ड पार्षद सुभाष व्यास, पूर्व पार्षद दिग्विजय सिंह बना, राजेंद्र बागड़ा राजू यादव आशीष बागड़ा अंजली शर्मा, संजय सिंह जायसवाल, निखिल वर्मा विष्णु बियानी कई वरिष्ठ समाज सेवक पहुंचे।