अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। टोंक दौरे पर आये कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव टोंक विधायक सचिन पायलट का अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति टोंक, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने छावनी चौराहे पर 51 किलो की माला, ढ़ोल, नगाड़ों, आतिशबाजी के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौजूद रहे रामस्वरूप चौधरी, रशीद मोहम्मद, उपाध्यक्ष आसिफ भाई, कयामउद्दीन रंगरेज, फिरोज खान, शेखु बाबा , हरीनारायण मीणा, रामकेश शर्मा, शाहिद लाहौरी, शाहरुख़, साहिल लाम्बा , सत्यापाल जाट, हरीष गुर्जर आदि।