www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। बावड़ी में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिक हजरत बावड़ी वाले सैयद बाबा रहमतुल्लाह आलेह का दो दिवसीय वार्षिक उर्स कूल की रस्म के साथ में विधिवत संपन्न हो गया।
बुजुर्गानेद्दीन के खिदमतगार मुमताज़ बाबा, सलीम उर्फ छीतर बाबा व फ़ज्ज़ू शाह ने बताया कि 4 जुलाई गुरुवार को झंडा फहराने के साथ में उर्स शुरू हुआ इसी के साथ में रंग बिरंगे परिधानों में सज संवरकर विभिन्न वाहनों में सवार होकर जायरीन बाबा की दरगाह पर पहुंचे। दोपहर 2 बजे बाद में मोहल्ला सारवान से दरगाह तक चद्दर का जुलूस बैंड बाजा के साथ में निकला।
इस दौरान हिंदू मुस्लिम सभी जायरिनों ने चद्दर के जुलूस पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किए, रात्रि 10 बजे बाद में राजस्थान की प्रसिद्ध सद्दीक एण्ड कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मांन मनुहार की गई। इसी प्रकार 5 जुलाई शुक्रवार को लंगर वितरण किया गया जिसमें अकीदतमंद बड़े श्रद्धा के साथ पंगत प्रसाद लेकर बाबा से अमन चेन की दुआए की इसके बाद में कुल की रस्म के साथ में उर्स का समापन हुआ।