कुमावत क्षत्रिय समाज द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंम्प का आयोजन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मालवीय नगर कुमावत क्षत्रिय विकास समिति के द्वारा कुमावत क्षत्रिय समाज भवन में एक विशाल नि शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसका लोगों के द्वारा भरपूर समर्थन मिला तथा लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य जांच करवाई और चिकित्सक से परामर्श लिया।

मालवीय नगर कुमावत क्षत्रिय विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती कुमावत जी ने बताया कि इस कैम्प में आकृति लैब्स की ओर से फिजियोथेरेपी, जनरल फिजिशियन, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दन्त रोग विशेषज्ञ,मानसिक रोग, आयुर्वेद आदि क्षेत्रों के सभी विशिष्ट डॉक्टरो ने अपनी सेवाएं प्रदान की है। अमृता लेमन टी की ओर से चाय की स्टॉल लगायी गयी l समाज के गणमान्य लोगों ने कैम्प में शिरकत किया।

प्रातः काल 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केकेसी राजस्थान के प्रदेश महासचिव एवं मालवीय नगर जयपुर से भावी उम्मीदवार बनेसिंह मीणा, असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश महासचिव मोहम्मद अयूब का मोती की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया एवं कुमावत क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने फीता काट कर नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया। इस कैम्प में कुमावत क्षत्रिय समाज के समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। श्रीमति भारती ने सभी पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।