तीन माह से सुलभ शौचालय पर लटका है ताला
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर देवयानी रोड पर तीर्थ स्थल के नजदीक करीब 20 लाख की लागत से 4 वर्ष पहले बनाया गया सुलभ शौचालय अनदेखी का शिकार है। देवयानी माता मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा बताते हैं कि सालभर पहले एक बार इसकी सफाई होते देखा था। तब तो थोड़ा बहुत ठीक स्थिति में था लेकिन अब तो यहां सुविधा पूरी तरह से गायब है। करीब 3 माह से बंद पड़ा है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु जो यहां देर तक रुकते हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं होती है उनको लघुशंका के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह बड़ी शर्म की स्थिति है कि जिम्मेदार पालिका प्रशासन आंख बंद कर बैठा है। शौचालय पर रखी पानी भरने की सिंथेटिक टंकियां आज तक नहीं भरी है। जबकि कनेक्शन हो रखा है लगता है सारा फर्जीवाड़ा हो रहा है। अंदर स्थिति भयंकर खराब है बदबू मार रहा है।
शौचालय के एक पार्ट में बारदाना भरा पड़ा है और वह भी अधूरा निर्माण लगता है। आसपास के लोगों से बात करने पर बताते हैं कि पूर्व अध्यक्ष विनोद सांभरिया के कार्यकाल में यहां के लोगों की मांग के आधार पर इसे विशेष तौर पर बनवाया गया था, जिसका उद्घाटन उस वक्त विधायक रहे निर्मल कुमावत ने किया था उन्होंने काम तो बढ़िया किया था लेकिन बोर्ड बदलने के बाद अब इसका कोई धणीधोरी नहीं है। हम चाहते हैं कि इस मामले में ये सभी लोग हस्तक्षेप करें तो शायद पालिका अपनी जिम्मेदारी को समझ कर इसे चालू हालत में करें, अन्यथा अब यह तो एक प्रकार से नाम मात्र का सुलभ शौचालय ही रह गया है।