धरती पर हरियाली बढ़ाने का संकल्प ले : मनोहरपुर जामा मस्जिद इमाम

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का आयोजन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। वही अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम के तहत प्रत्येक नगर पालिका को सरकार ने 5 हज़ार पेड़ पौधे लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। जीसको लेकर तोपचीखाना स्थिति कब्रिस्तान में करीब डेढ़ सौ और सारवान कब्रिस्तान में 900 पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान रामप्रकाश नाई व संतोष माधानी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत तोपचीखाना कब्रिस्तान पर मुस्लिम समुदाय के लोग व  पालिका प्रतिनिधि के मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया। और बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया गया है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सरफराज ने शहरवासियों से अपने अपने क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

इस दौरान जामा मस्जिद सदर जमील खान चौहान ने कहा की पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए तोपचिखाना व सारवान कब्रिस्तान  में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगो ने फलदार और छायादार पौधे लगाए. दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने "मन की बात" कार्यक्रम के दौरान लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी।

इस अवसर पर जमील खान सदर जामा मस्जिद मनोहरपुर, इमाम नसरूद्दीन, मुफ्ती मुसाब आलम,सलीम खान, असलम भाई, नसरू खान, सरफराज चोहान, मुन्ना माइकल। इकबाल खान। सरफराज पार्षद। रहीस खानजदा। गुलाम रसुल ।सद्दाम भाजपा। चेयरमैन प्रतिनिधी शंकर, संतोष माधाणी, उपेन्द्र आत्रेय, महीपाल सिंह गुर्जर, राम प्रकाश नाई, रमेश गोयल, मुन्ना मणियार, हाजी बुंदू खा पढियार, रसीद एडवोकेट, सरफराज अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।