स्कूटियों की संख्या दोगुनी व ओबीसी वर्ग को भी मिले स्कूटियां : मनीष यादव

www.daylife.page 

जयपुर। विधायक मनीष यादव ने आज विधानसभा कार्यसंचालन एंव प्रक्रिया के नियम 295 (विशेष उल्लेख प्रस्ताव) के माध्यम से देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि योजना तथा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत मिलने वाली स्कूटियों की संख्या दुगनी करने तथा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनांर्गत संचालित कैटेगरियों में ओबीसी वर्ग को भी अन्य वर्गों की तरह पृथक से शामिल किये जानेंका मुद्दा विधानसभा में उठाया।

विधायक यादव ने कहां कि सरकार द्वारा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि योजना के तहत MBC वर्ग की छाआओं को वर्ष 2023-24 में मिलनें वाली स्कूटियों की संख्या 3695 है। तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में मिलनें वाली स्कूटियों की संख्या 26305 है। विधायक यादव ने कहां कि कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में 6 कैटेगरियो के छात्राओं को मेरिट के अनुसार प्रतिवर्ष स्कूटियां मिलती है। 

इसके अन्तर्गत पहली कैटेगरी में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समस्त वर्गों की 4162 छात्राओं को स्कूटियां वितरित की जाती है, दूसरी कैटेगरी में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति की 2463 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करता है, तीसरी कैटेगरी में माध्यमिक शिक्षा विभाग आर्थिक पिछडा वर्ग अर्थात EWS की 1477 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करता है, चौथी कैटेगरी में अल्पसंख्यक मामलात विभाग अल्पसंख्यक वर्ग की 1848 छात्राओं को स्कूटी प्रदान करता है। पांचवी कैटेगरी में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 10 व 12 वी उतीर्ण, 14778 छात्राओं को स्कूटियां वितरित करता है। छटवी कैटेगरी में सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग विमुक्त घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु वर्ग की 1577 छात्राओं को स्कूटियां वितरित करता है। 

विधायक ने कहा कि इन कैटेगरियों में ओबीसी वर्ग को अन्य वर्गों की तरह पृथक से शामिल नही किया गया है, ऐसा कैसें संभव है? तथा यह किस गलत मंशा के साथ किया गया है, यह मेरी समझ से परे है। आमजन हम सब नीति निर्माताओं व उसकें कियान्वयन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों से यह अपेक्षा रखते है, कि वो सभी वर्गों को बिना गलत इंटेन्शन से मुख्यधारा में समावेश करने का प्रयास करेंगे लेकिन इसमें ऐसा नही हो पाया, जबकि ओबीसी वर्ग की राज्य में कुल जनसंख्या 44 फिसदी है।

मनीष यादव ने कहा कि सरकार कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत ओबीसी वर्ग की छात्राओं का इसी सत्र 2024-25 के लिए दुबारा आवेदन पत्र आमंत्रित कर उनका वाजिब हक प्रदान करे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी वर्ग की स्कूटियों की संख्या में कटौती ना करते हुए ओबीसी वर्ग की छात्राओं के लिए पृथक से नयी स्कूटियों की संख्या का सृजन करे तथा साथ ही इस योजनांतर्गत SC, ST, अल्पसंख्यक, EWS एंव घुमन्तु व अद्वघुमन्तु वर्गों की स्कूटियों की संख्या भी दुगनी करे, तथा इसके साथ ही देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एंव प्रोत्साहन राशि के तहत MBC वर्ग की छाआओं को मिलनें वाली स्कूटियों की संख्या भी दुगुनी करे।

कल भी मनीष यादव ने पशुपालकों के बकाया दुग्ध अनुदान का मुद्दा विधानसभा में उठाया था जिसके बाद सरकार ने गत शाम से ही पशुपालकों के खाते में पैसे डालना शुरू कर दिया। प्रदेश भर के पशुपालको में खुशी कि लहर। पशुपालक फोन कॉल के माध्यम से विधायक का जता रहे है आभार।