ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश द्वारा स्टूडेंट का सम्मान

बच्चों को पुरस्कृत करने से उनका हौसला बुलन्द होता है : रफीक खान 

www.daylife.page 

जयपुर। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश जयपुर शहर कमेटी के द्वारा दिनाक 07 जुलाई को कर्बला हज हाउस में 10 वी और 12वी क्लास के बच्चो को पुरस्कृत किया गया जिन बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें मुमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर 250 से अधिक बच्चो को सम्मानित किया गया प्रोग्राम सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सम्पन हुआ!                        

प्रोग्राम में मुख्य अतिथि विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, शिक्षा संकुल के डिप्टी डायरेक्टर मेहमूद अली खान, अंजुमन तालीमुल मुस्लिमीन के जनरल सेक्रेटरी जनाब शब्बीर खान साहब मौजूद रहे। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश जयपुर के अध्यक्षफसीउद्दीन कुरैशी, जनरल सेक्रेटरी जियाउद्दीन कुरैशी कोषाध्यक्ष इमरान कुरैशी व सभी टीम के साथियों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।