www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष यादव ने बजट पर कहा कि मेरे क्षेत्र के शिखरगट्टा, जमदेई, मामटॉरी, दांतोंडी बाँधो को ईआरसीपी परियोजना में जोड़ने की सर्वोच्च माँग थी जिसके लिये मै सरकार के प्रत्येक स्तर पर पुरज़ोर तरीक़े से इस माँग को उठा रहा हूँ, जिस पर सरकार ने बजट में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की।
मैंने मेरे क्षेत्र की 26 माँगो का माँग पत्र वित्त मंत्रालय को सोपा था जिनमे से केवल 4 माँगे शाहपुरा नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत् करने, phc निवाणा को सिएचसी में क्रमोन्नत् करने, मठ की ढाणी तिगरिया से जगतपुरा रोड तक सड़क निर्माण, नींदोला में 33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण, की घोषणा की गयी है।
बजट में शिक्षा, चिकित्सा व औधोगिक क्षेत्र में कोई विशेष घोषणा नहीं की गयी। बजट पूरी तरह मेरे क्षेत्र के लिए निराशाजनक रहा। शाहपुरा की माँगो को फिर पूरक बजट में शामिल करवाने के लिए प्रयास करूँगा।