www.daylife.page
जयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मण डूंगरी जयपुर में वर्गो सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों, स्टाफ एवम एसडीएमसी सदस्यों ने पौधारोपण किया जरूरी है प्रधानाचार्य महेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी मां के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं वाइस प्रिंसिपल हसीना बानो,सचिव शंकर बुंटोलिया,हेड टीचर अनिता मीना, डेजी तिवारी, अतीक एवम समस्त स्टाफ इस मौके पर मौजूद रहे।